ASANSOL

RG Kar की घटना नियोजित, सबूत मिटाना चाह रही सरकार : भाजपा सांसद

बंगाल मिरर, आसनसोल :   भाजपा के राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने आज       आसनसोल में जिला भाजपा पार्टी कार्यालय में एक संघवादाता सम्मेलन किया उन्होंने कहा कि कोलकाता के आईजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जो घटना हुई है उसे इस राज्य के सभी लोग विचलित हो गए हैं उन्होंने कहा कि यह एक चिकित्सक की घटना नहीं है इस घटना ने पूरे राज्य के लोगों को झकझोर के रख दिया है आज पूरे राज्य के लोग सड़कों पर उतर आए हैं और इस घटना की निंदा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि टीएमसी के शासनकाल में अगर इस राज्य की हालत देखे तो आज भी जामुड़िया पांडवेश्वर में चुनाव के बाद हिंसा जारी है जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं की या तो हत्या की जा रही है या तो उनको   पीटा जा रहा है घर से निकाल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोलकाता के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जो बलात्कार हत्या की घटना हुई है वह अन्य घटनाओं से अलग है उन्होंने कहा कि समाज में कभी-कभी इस तरह की घटनाएं होती हैं लेकिन यहां पर जो घटना हुई है वह शो नियोजित घटना है और किसी चीज को दबाने के लिए यह हत्या की गई है ।

उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर ममता बनर्जी इस मामले में इंसाफ दिलाने को लेकर सही में गंभीर होती तो वह पहले दिन ही इस मामले की सीबीआई जांच की बात कहती ना कि पुलिस को 7 दिन का समय देता उन्होंने कहा कि पुलिस को किस लिए सात दिन का समय दिया गया सबूत को मिटाने के लिए उन्होंने कहा कि जिस कोलकाता पुलिस के कमिश्नर विनीत गोयल पर इस घटना के जांच की जिम्मेदारी थी हमने देखा है कि कामदूनी घटना में उनके क्या भूमिका रही है उन्होंने इस तरह से सबूत के साथ छेड़छाड़ कर अदालत में पेश किया कि कमदुनी कांड के आरोपी बरी हो गए।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में यह घटना जहां पर हुई थी उसे जगह को तोड़ दिया गया इसका क्या मतलब है इसका एक ही मतलब है कि राज्य सरकार सबूत को मिटाना चाहती है उन्होंने कहा कि जिस तरह से जल्दबाजी में उसे महिला डॉक्टर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया वह भी सवालों के घेरे में है उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के नाम पर जो कुछ हुआ वह भी हम सबके सामने हैं यह सब का एक ही मतलब है कि राज्य सरकार इस घटना को पूरी तरह से दबा देना चाहती है उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन और पुलिस के बीच जो बातचीत हुई उससे यह पता चलता है कि पुलिस इसे एक आत्महत्या की घटना दिखाने की कोशिश कर रही थी इसका एक ही मतलब है कि वह नहीं चाहती कि इस घटना के पीछे असली दोषी सामने आए उन्होंने कहा कि टीएमसी हमेशा अपने कार्यों से ऐसे लोगों को बचाने की कोशिश करती है जो उनके ब्लॉक वोट बैंक हैं और कामदुनी की तरह यहां भी यही देखने को मिला।

विभाजन की विभीषिका कोई भूल नहीं सकता

उन्होंने इसके बाद आसनसोल में भी विभाजन विभीषिका दिवस पर आयोजित भाजपा की सभा को संबोधित किया ।मौके पर भाजपा राज्य नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, देवतनु भट्टाचार्य विधायक डॉ अजय पोद्दार आदि उपस्थित थे

14 अगस्त 1947 को भारत का विभाजन हुआ था और पाकिस्तान नामक एक नए राष्ट्र का जन्म हुआ था यह विभाजन धर्म के आधार पर किया गया था भाजपा द्वारा 14 अगस्त के दिन को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसे लेकर आज आसनसोल के बी एन आर इलाके में एक विरोध रैली निकाली गई  मौके पर यहां एक जनसभा का भी आयोजन किया गया इस जनसभा को भाजपा के राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि कोई नहीं भूल सकता 14 अगस्त 1947 का वह दिन जब धर्म के नाम पर भारत का विभाजन हुआ था और करोड़ लोग अपने ही देश में परदेसी बन गए थे उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर भारत का विभाजन हुआ था तब भी तुष्टिकरण की राजनीति की गई थी और आज भी तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति को अब चलने नहीं देगी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सब का साथ सबका विकास सबका विश्वास सब का प्रयास की नीति पर विश्वास करती है और इसी नीति पर चलते हुए नए भारत का निर्माण होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *