ASANSOL

Asansol : महावीर स्थान में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ संपन्न, सर्वाधिक पाठ करने वाले पुरस्कृत

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल के जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर में महावीर स्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का गुरुवार को  समापन हुआ। एक एक महीना चले इस सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में में कुल 1 लाख 41 हजार 285 पाठ हुआ है, जिसमें महिलाए 93 हजार 377 एवं पुरुष 47 हजार 908 पाठ किया है। वहीं सबसे ज्यादा पाठ करने वालों महिला और पुरुषों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, समिति के सचिव अरुण शर्मा, वार्ड 44 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के आनंद पारीक , अभिषेक केडिया के हाथों श्रद्धालुओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

महिला में प्रथम सती साव(8994), द्वितीय छोटी साव (8539) एवं तृतीय गायत्री शर्मा(5978) और पुरुषों में प्रथम सूर्य नारायण  (2757), द्वितीय एक भक्त 2204, तृतीय गंगा सिंह(2180) को पुरस्कृत किया गया।  मौके पर समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि 17 अगस्त को सुबह 8 बजे से हवन और पूर्णाहुति की जाएगी। वहीं प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को भोग कराया जाएगा। मौके पर विनोद केडिया, दयाशंकर अग्रवाल, जगदीश शर्मा, गोविंद शर्मा, शंकर शर्मा, बासुदेव शर्मा, मुकेश पहचान, मुन्ना वर्मन, मुंशी शर्मा, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, प्रकाश अग्रवाल, अक्षय शर्मा, रौनक जालान, जितेंद्र बर्नवाल, पिंटू पंडित, छोटी मिश्रा, गोलू शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *