दामोदर में एक ही परिवार के तीन डूबे, कोलकाता से आये थे मजार शरीफ
देर रात मिली एक लाश, तलाश जारी
बंगाल मिरर, कुल्टी : कुल्टी के सांकतोड़िया फांड़ी क्षेत्र स्थित डिसरगढ़ मजार शरीफ के पास मंगलवार की देर शाम दामोदर नदी में नहाने के के दौरान कोलकाता से एक ही परिवार के तीन दामोदर नदी में डूब गये। डूबनेवालों में पिता और दो बेटे शामिल हैं। जबकि एक महिला और छोटा बच्चाे बचा लिया गया। उनकी तलाश के लिए सांकतोड़िया पुलिस खबर पाकर मौके पर पहुंची। इस दौरान सिविल डिफेंस और रेसक्यू की टीम पहुंची है। घटना साढ़े चार बजे के बाद की है।
बताया जाता है किमंगलवार को कोलकाता के 19 बी हुसैन शाह रोड, थाना इकबालपुर निवासी नसीमा बेगम अपने पति मो फिरोज (45), पुत्र मो आसिफ (24), मो तौसीफ (20) तथा छोटे पुत्र के साथ डिसरगढ़ मजार शरीफ पर पीरबाबा के दर्शन के लिए ट्रेन से आए थे। मजारशरीफ जाने से पहले दामोदर नदी में स्नान करने के लिए गये। जानकारी के अनुसार स्नान के दौरान उन लोगों ने सेल्फी लेने की सोची इसी बीच किसी तरह से दामोदर नदी में गिर गए। हालांकि नसीमा बेगम और उनके छोटे बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचाया।
सूचना पाकर सांकतोड़िया पुलिस नदी के तट पर पहुंचकर तलाश करने की शुरुआत की। लेकिन उनका अता पता कहीं नहीं चला। इस बीच संध्या हो जाने और दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ा होने के कारण तलाशी में परेशानी आ रही थी स्थानीय लोगों की मदद से फिर भी तलाशी अभियान जारी रखा गया है देर रात शव बरामद किया गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया