टैक्स पर 10 परसेंट की छूट, विभिन्न चैंबर में लगेगा कैंप
बंगाल मिरर, आसनसोल: ट्रेड लाइसेंस और प्रापर्टी टैक्स को लेकर आसनसोल नगरनिगम में व्यवसायिक संगठनों के साथ निगम आयुक्त राजू मिश्रा ने बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि टैक्स पर में 10 परसेंट की दी जा रही छूट के साथ विभिन्न चैंबर में कैंप लगाया जायेगा। आसनसोल चैंबर में 13 सितंबर को कैंप होगा। यह जानकारी देते चैंबर सचिव शंभूनाथ झा ने दी । बराकर चैंबर के शिवकुमार अग्रवाल भी थे।
आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भू नाथ झा ने बताया कि आज आसनसोल नगर निगम में नगर निगम के कमिश्नर श्री राजू मिश्रा के साथ बैठक कर ये निर्णय लिया गया कि आगामी 13 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार दोपहर 10.30 बजे से आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के ” चेम्बर भवन ” मुर्गाशाल में नगर निगम के द्वारा 10%छुट के साथ प्रापर्टी टैक्स का कैम्प लगाया जायेगा । अतः आप सभी से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इस सुअवसर का लाभ उठायें । पिछले प्रापर्टी टैक्स का रशीद लेकर आयें और सभी बकाये पर 10%छुट का लाभ प्राप्त करें । इसके उपरांत बराकर और नियामतपुर में भी कैम्प लगाया जायेगा।