ASANSOL

Asansol : Indian Bank ने लोन न चुकाने पर गिरवी रखी गई संपत्ति पर कब्जा लिया

बंगाल मिरर, आसनसोल : : आसनसोल दक्षिण थानांतर्गत रासडांगा इलाके में इंडियन बैंक से लोन लेकर उसे न चुकाने के बाद बैंक ने सोमवार को कोर्ट के निर्देश पर गिरवी रखी गई संपत्ति पर कब्जा कर लिया। मुख्य प्रबंधक (रिकवरी) प्रवीण कुमार के नेतृत्व में बैंक ने कार्रवाई की। पुलिस की उपस्थिति में बैंक अधिकारियों और रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी ने मुखर्जी परिवार के मकान को सील किया।

हालांकि बनर्जी के परिवार ने दावा किया कि बैंक की ओर से उन लोगों को कुछ दिनों की मोहलत देने की बात कही गई थी। लेकिन उसके पहले बैंक के लोग मकान सील करने पहुंच गये। बताया जाता है कि सत्येंद्रनाथ मुखर्जी और उनके पुत्र सौगत मुखर्जी की हिस्सेदारी में एक कंपनी थी। जिसने बैंक से 65 लाख का लोन लिया था। लेकिन सत्येंद्रनाथ की मौत के बाद लोन को नहीं चुकाया गया। वर्तमान में ऋण सहित यह राशि लगभग 90 लाख हो गई। जिसके बाद बैंक ने बनर्जी परिवार के मकान को सील किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *