Asansol : अस्थायी कर्मियों को पीएफ, आईकार्ड, 393 हाजिरी का प्रस्ताव
बंगाल मिरर, आसनसोल : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज आसनसोल नगर निगम में मेयर विधान उपाध्याय के चेंबर में सफाई कर्मचारियों के वेतन वृद्धि को लेकर बैठक हुई इस बैठक में मेयर विधान उपाध्याय के अलावा चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी सेनेटरी विभाग के एम एम आई सी मानस दास गुरदास चटर्जी कमिश्नर राजू मिश्रा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे यहां पर सफाई कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर निगम के पदाधिकारीयों की बैठक हुई। बैठक में नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों के ईएसआई प्रोविडेंट फंड सहित परिचय पत्र देने की मांगों को मान लिया गया लेकिन वेतन वृद्धि को लेकर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई
एक तरफ जहां सफाई कर्मचारी अपना वेतन कम से कम महीने में ₹15000 करने की मांग पर अड़े हुए हैं वहीं नगर निगम द्वारा उन्हें बताया गया की सफाई कर्मचारियों को अभी प्रतिदिन 347 के हिसाब से मिलता है इसे ज्यादा से ज्यादा प्रतिदिन 393 रुपए किया जा सकता है लेकिन सफाई कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल इसे मानने को राजी नहीं था जब आसनसोल नगर निगम परिसर में मौजूद सैकड़ो सफाई कर्मचारियों को नगर निगम के इस फैसले का पता चला तो उन लोगों ने व्यापक आंदोलन शुरू कर दिया
इनका साफ कहना था कि वह हरगिज़ 393 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से वेतन पर काम नहीं करेंगे उनका वेतन कम से कम महीने में ₹15000 करना ही होगा समाचार लिखे जाने तक आसनसोल नगर निगम में मेयर के चेंबर में सभी वरिष्ठ पदाधिकारी की बैठक चल रही थी और बाहर सफाई कर्मचारी लगातार अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे