Asansol : विल्सन और दिनेश को लाया गया कोर्ट में ,2 बजे होगी सुनवाई
Asansol : विल्सन और दिनेश को मिली सशर्त जमानत
बंगाल मिरर, एस सिंह,आसनसोल: Asansol : व के मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस रिमांड पर गए एहतेराम आजमी उर्फ विल्सन और दिनेश गोराई को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज आसनसोल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया जहां उनकी जमानत याचिका पर 2:00 बजे सुनवाई होगी उन्हें बेल मिलती है या नहीं इस पर सब की निगाहें टिकी हुई है।