भू माफियाओं, दलालों के गिरोह पर कार्रवाई को लेकर राज्य भर में कांग्रेस का प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल :( Asansol News In Hindi ) राज्य के विभिन्न हिस्सों में भू माफियाओं पर कार्रवाई, बीएलआरओ कार्यालय में सक्रिय दलालों के गिरोह पर कार्रवाई समेत विभिन्न मांगों को लेकर राज्य भर में बुधवार को भूमि एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यालयों पर प्रदर्शन किया गया। शिल्पांचल के विभिन्न क्षेत्रों में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। आसनसोल कांग्रेस द्वारा कन्यापुर स्थित बीएलआरओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस द्वारा एचएलजी मोड़ से रैली निकाली गई । इस दौरान कांग्रेस नेता शाह आलम ने कहा कि राज्य के बीएलआरओ कार्यालय भ्रष्टाचार के गढ़ बन चुके हैं । यहां अधिकारियों से सांठगांठ कर लोगों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहे हैं।
जिनमें इस आसनसोल में चंद्रचूड़ मंदिर से लेकर काली पहाड़ी तक हाइवे के किनारे जमीनों पर माफियाओं द्वारा अवैध गतिविधियां चलाई जा रही है। आरोप लगाया कि जब कोई आम आदमी यहां आता है तो यहां प दलाल चक्र सक्रिय है। जो आम जनता को काम नहीं करने देते ।अपने तरीके से लोगों की जमीनों तालाबों का चरित्र में तब्दील करके भ्रष्टाचार करते हैं । उन्होंने कहा कि कुछ जमीन माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इसके सरगना को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस दौरान प्रसेनजीत पुईतंडी, एसएम मुस्तफा आदि मौजूद थे।
वहीं कुल्टी विधानसभा इलाके मे जमीन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीनों व तालाबों की भराई कर खरीद बिक्री करने के मामले को लेकर कुल्टी बीएलआरओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। कुल्टी ब्लाक अध्यक्ष सुकांत दास ने कहा विभिन्न वार्डों मे जमीन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीनों व तालाबों की भराई कर उनकी खरीद बिक्री किया जा रहा है। जिस काम मे बीएलआरओ के अधिकारी ही नही बल्कि तृणमूल के कुछ नेता भी शामिल है। जो सरकारी जमीनों व तालाबों की तलाश कर जाली कागजात के आधार पर अपने किसी नजदीकी लोगों के नाम पर कर देते हैं । फिर उन जमीनों का प्लाट कराकर मनचाहे कीमतों मे बेचते हैं। उन्होंने दावा किया कि ऐसे कई सरकारी जमीनों व तालाबों के कागजात हाथ लगे हैं। जिसमें सरकारी जमीनों व तालाबों को अवैध रूप से किसी ना किसी के नाम पर चढ़ा दिया गया है । उन जमीनों को बेचा जा रहा है। बीएलआरओ कार्यालय के ठीक बगल में जो 30 शतक जमीन है। जिस पर 2019 में दमकल विभाग का कार्यालय बनना था, पर इस जमीन पर जमीन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर प्लाटिंग कर कई लोगों को बेच दी गई।