West Bengal

प्रेमी कर रहा था ब्लैकमेल ? प्रेमिका ने जो किया रोंगटे खड़े कर देगा

बंगाल मिरर, हावड़ा : ( West Bengal News In Hindi )  हावड़ा जिले के डोमजूर में एक दिलदहलानेवाली घटना सामने आई है। जहां  प्रेमिका ने  प्रेमी का लिंग काट डाला। डोमजूर थाना क्षेत्र के परबतीपुर की घटना है। घायल प्रेमी को एसएसकेएम अस्पताल में कराया गया भर्ती, पता चला कि दोनों के बीच  प्रेम संबंध था। 

आरोप है कि किसी कारण से अब्दुर प्रेमिका को ब्लैकमेल कर रहा था। कल रात उसने उसे घर के पास बगीचे में ले जाकर उसकी आंखें बंद कर दीं । इसके बाद लिंग कोधारदार हथियार से  काट दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने भी घटना की निंदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *