ASANSOL

Asansol Rice कोचिंग में विद्यार्थियों का हंगामा, जॉर्ज एकेडमी ने बढ़ाया मदद का हाथ

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के चेलीडंगाल इलाके में आज राईस कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा मचाया इनका कहना है की कोचिंग सेंटर द्वारा यह कहा गया है कि आसनसोल का यह सेंटर दुर्गापुर में स्थानांतरित किया गया है यहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थी या तो दुर्गापुर चले जाएं या ऑनलाइन प्रशिक्षण लेने लेकिन विभिन्न नौकरी परीक्षाओं का प्रशिक्षण ले रहे तकरीबन 70 से 80 विद्यार्थियों का कहना है कि उनके लिए ना तो दुर्गापुर जाना संभव है और ना ही ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना वह चाहते हैं कि उनके बैच को आसनसोल में ही प्रशिक्षण दिया जाए इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने आज जमकर हंगामा मचाया इनका कहना है कि वह आसनसोल के केंद्र में ही प्रशिक्षण लेंगे वरना उनका पूरा पैसा वापस किया जाए।

दूसरी तरफ इस बारे में जॉर्ज एकेडमी के संस्थापक और डायरेक्टर जॉर्जओस्ता ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया उन्होंने कहा कि उसे कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का कैरियर और साल बर्बाद ना हो इसके लिए जॉर्ज एकेडमी उन सभी विद्यार्थियों को उनके विषय में निशुल्क प्रशिक्षण देने को तैयार है। जॉर्ज ओस्टा ने कहा कि वह यह ऐलान सिर्फ इसलिए कर रहे हैं ताकि उस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों का साल बर्बाद ना हो क्योंकि बहुत जल्द कई सरकारी नौकरियों की परीक्षाएं शुरू होने वाले हैं ऐसे में अचानक अगर वह ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट यहां से स्थानांतरित हो रहा है तो वहां पर प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों को परेशानी होगी विद्यार्थियों को इस परेशानी से बचाने के लिए जॉर्ज एकेडमी की तरफ से यह घोषणा की जा रही है

उन्होंने कहा कि परेशानी किसी के साथ भी आ सकती है वह प्रशिक्षण केंद्र आसनसोल से स्थानांतरित क्यों किया जा रहा है वह इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते लेकिन उनकी चिंता सिर्फ उस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में प्रशिक्षण पा रहे विद्यार्थियों को लेकर है उनके करियर को उनके जीवन को बचाने के लिए वह यह कदम उठा रहे हैं जॉर्ज ओस्ता ने बताया कि उस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में प्रशिक्षण पा रहे 70 से 80 विद्यार्थियों को उनकी अकादमी में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा उन्होंने विद्यार्थियों से जॉर्ज एकेडमी के साथ संपर्क करने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि उन्हें एक हफ्ते का समय दिया जाए एक हफ्ते के अंदर वह सारी व्यवस्था कर लेंगे ताकि उन विद्यार्थियों को जॉर्ज एकेडमी में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा सके । उन्होंने बताया कि आसनसोल में कई प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं जहां पर अभिभावक अपने बच्चों को बहुत भरोसे के साथ भेजते हैं ताकि उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके उन अभिभावकों और बच्चों का विश्वास प्रशिक्षण केदो से उठ न जाए इसलिए वह यह कदम उठा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *