PANDESWAR-ANDAL

ECL : खदान के अंदर कन्वेयर बेल्ट में फंसने से कर्मी की मौत, प्रदर्शन

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : ईसीएल के झांझरा कोलियरी में खदान के अंदर काम करने के दौरान कर्मी कन्हाईलाल घोष की दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि  खदान के नीचे कन्वेयर बेल्ट में फंसने से ईसीएल कर्मी की मौत हुई। वह श्यामसुंदरपुर गांव निवासी थे। घटना मंगलवार को झांझरा एमआईसी कोलियरी में हुई। हादसे के बाद मुआवजे, नौकरी की मांग को लेकर शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। सहकर्मियों ने बताया काम करने के दौरान  कन्हाईलाल घोष कन्वेयर बेल्ट में फंस गये। उनका हाथ कटकर अलग हो गया।  खदान के नीचे से शव निकाले जाने के बाद कोलियरी परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया। 

कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के क्षेत्रीय सचिव पलाश पांडे ने दावा किया कि यह दुर्घटना अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई।
 अधिकारियों को सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है। जिसके कारण हर साल कम से कम दो या तीन मजदूरों की दुर्घटना में मौत हो जाती है। हादसे की जांच होनी चाहिए। दोषी अधिकारियों की पहचान कर कार्रवाई हो।  मृत कर्मी के परिवार को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी अविलंब दी जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *