ASANSOL-BURNPUR

कोई इंटक छोड़कर नहीं गया : हरजीत सिंह

बंगाल मिरर, ऐस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर आईएसपी प्लांट में बड़ी संख्या में कर्मी इंटक यूनियन को छोड़कर बीएमएस यूनियन ज्वाइन के दावा को इंटक न खारिज कर दिया है। इस लेकर अब इंटक ऑफिस से भी प्रतिक्रिया आ गई है। इंटक बर्नपुर के महासचिव हरजीत सिंह ने कहा कि उन्हें भी यह पता चला है कि कल शाम कुछ श्रमिकों ने एक नया यूनियन को ज्वाइन किया हैं।जिन श्रमिकों ने अन्य यूनियन को ज्वाइन किए हैं उन लोगों को तथा उनके कुछ समर्थकों को 2 साल पहले ही कोऑपरेटिव चुनाव मे दल विरोधी कार्य करने के लिए पहले ही इंटक यूनियन से निष्कासित कर दिया गया था। उनका इंटक यूनियन से अभी कुछ भी लेनदेन नहीं है। उनके जाने से इंटक को कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।

आगे उन्होंने कहा कि कोऑपरेटिव की सत्ता पाने के लिए उन लोगों ने इंटक के साथ दल विरोधी कार्य किया था।और जिस कोऑपरेटिव के लिए इन लोगों ने ऐसा कार्य किया था आज उस कोऑपरेटिव का हालत भी इन लोगों ने खराब कर दिया है। आज कोऑपरेटिव में उनके सदस्यों के लिए बहुत सारी सुविधाएं बंद है जो कि पहले इंटक के के बोर्ड में चल रहा था। अभी के बोर्ड में कोऑपरेटिव में सदस्यों के लिए री- लोन की सुविधा बंद है। अगर कोई सदस्य लोन ले भी रहा है तो उसे दुगना इंटरेस्ट देना पड़ रहा है। कोऑपरेटिव को इन लोगों ने बैंक का रूप दे दिया है जो की सदस्य हित में नहीं है, परिणाम स्वरूप यह देखा जा रहा है कि प्रत्येक माह औसतन 10 सदस्य अपना सदस्यता कोऑपरेटिव से समाप्त कर रहे हैं। कोऑपरेटिव में सदस्यों की संख्या घटती जा रही है।

सदस्यों के साथ-साथ कोऑपरेटिव के ऑफिस में भी यह लोग अपना आदमी घुसने के लिए पुराने लोगों को एक-एक करके बाहर का रास्ता दिखा रहे है।उन्होंने कहा कि यह उनकी मानसिकता है कि वह किस तरह अपने सदस्यों तथा अपने सहकर्मियों के साथ व्यवहार कर रहे हैं। और उन्हें धोखा देने का कार्य कर रहे हैं।  परंतु इंटक हमेशा से ही अपने सहकर्मियों कर्मियों के साथ खड़ा रहा है और आगे भी उनके अच्छे कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *