Asansol Railpar बहुचर्चित तहसीन पर जानलेवा हमला
बंगाल मिरर, रेलपार : ( Asansol Railpar News ) आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत रेलपार के बहुचर्चित मोहम्मद तहसीन अहमद जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले की घटना के बाद से घायल तहसीन दुर्गापुर के अस्पताल में इलाजरत हैं। लेकिन तहसीन पर हमले की घटना से हजारों लोगों की नींद उड़ गई है। तहसीन आज की तारीख में रेलपार ही नहीं बल्कि शिल्पांचल में एक बहुत ही चर्चित शख्सियत बन चुका है।




करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसीन को कल रात किसी ने कॉल कर ज्योतिनगर की ओर बुलाया था। आम तौर पर वह अकेला नहीं जाता है, लेकिन कल शायद किसी पहचानवाले ने बुलाया इसलिए वह अकेले बाइक लेकर गया। उसी दौरान हमलावरों ने उस पर ब्लेड या किसी धारदार हथियार से हमला किया। चोट को देखकर लगता है कि हमला उसे डराने या चेतावनी के लिए था। फिलहाल तहसीन पर हमले ने हजारों लोगों की नींद उड़ा दी है। वह दुर्गापुर अस्पताल में इलाजरत है। वही इस मामले को लेकर पुलिस में किसी तरह की शिकायत भी नहीं कराई गई है।