Raniganj Master Plan 16 साल से अधर में, राज्य सरकार जिम्मेदार : अग्निमित्रा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने आज आसनसोल के क्षेत्र इलाके में स्थित भाजपा जिला पार्टी कार्यालय में एक प्रेस काफ्रेंस कर उन्होंने और रानीगंज मास्टर प्लान को लेकर राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाल ही में संसद में भाजपा के राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने रानीगंज मास्टर प्लान को लेकर केंद्रीय कोयला मंत्री से सवाल किया था कि जिस रानीगंज मास्टर प्लान के शुरुआत 2009 में हुई थी और इसे 10 साल यानी 2019 तक समाप्त कर लिया जाना था वह आज भी 2025 तक समाप्त क्यों नहीं किया जा सका ।




उन्होंने कहा कि इसके पीछे क्या वजह है कि 2009 में शुरू हुआ पुनर्वास को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान अभी तक समाप्त नहीं किया जा सका उन्होंने कहा कि इसकी वजह से मास्टर प्लान को बनाने के लिए जो खर्च का अनुमान किया गया था उसमें 93. 35 प्रतिशत के बढ़ोतरी हो चुकी है विधायक ने कहा कि यह पैसा आम करदाता का पैसा है जो बेवजह खर्च हो रहा है अग्निमित्रा पालने कहा कि जब शमिक भट्टाचार्य ने कोयला मंत्री से यह सवाल किया तो कोयला मंत्री ने जवाब दिया कि इस मास्टर प्लान को समाप्त करने के लिए जो जमीन अधिग्रहण करनी थी उसका 50% जमीन भी अधिग्रहित नहीं हो सका है विधायक ने कहा कि इस पूरे मास्टर प्लान को बनाने के लिए लगभग 362 एकड़ जमीन के बजाय अभी तक सिर्फ लगभग 151 एकड़ जमीन का ही अधिग्रहण किया जा सका है यानी 50% से भी कम जमीन का अधिग्रहण किया गया है जिस वजह से यह परियोजना अभी तक पूरी नहीं हो सकी है और यही सिर्फ एकमात्र वजह नहीं है
इसके अलावा और भी कई कारण है जैसे अभी तक राज्य सरकार द्वारा उन लोगों को चिन्हित नहीं किया जा सका है जो ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के इलाके में नहीं रहते हैं विधायक ने कहा कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा उनके इलाके में रहने वाले लोगों को चिन्हित किया जा चुका है लेकिन जो उनके इलाके में नहीं रहते ऐसे लोगों को चिन्हित करने का कार्य राज्य सरकार का था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है जिन लोगों को चिन्हित करने का कार्य हुआ भी है उनके घरों का वैल्यूएशन नहीं हुआ है जिस वजह से भी समस्या आ रही है विधायक ने कहा कि इस देरी की वजह से जो घर वहां पर बनकर तैयार हो भी गए थे उन घरों में चोरियां हो रही है इससे एक तरफ जहां करदाता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है दूसरी तरफ करदाता के पैसे से बने घरों में चोरियां हो रही है। उन्होंने कहा कि दरअसल आज राज्य में कैसे सरकार चल रही है जो प्रशासनिक कार्य करने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है।