कुख्यात प्रिंस खान के लिए रंगदारी मांगनेवाला मेजर रहता था रेलपार में
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : धनबाद के कुख्यात गैंगस्तर प्रिंस खाना का कनेक्शन आसनसोल रेलपार से जुड़ता दिख रहा है। प्रिंस खान के लिए रंगदारी मांगनेवाला मेजर उर्फ नसीम अंसार रेलपार में छिपकर रह रहा था। इसके साथ ही फिर से सवाल उठने लगा है कि क्या रेलपार इन अपराधियों के लिए सेफ जोन है? कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के गिरोह को हथियार उपलब्ध कराने के आरोप में धनबार के लुबी सर्कुलर रोड पर स्थित अंबिकापुरम निवासी दबंग विकास सिंह, प्रिंस
Read More