ASANSOL

मारवाड़ी युवा मंच ने पुलिस कर्मियों को प्रदान किया छाता, मास्क और सैनिटाइजर

बंगाल मिरर, आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा नित्य ही जन सेवा के कार्यो में अग्रसर है , चाहे वो जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण में , रक्तदान शिविर का आयोजन , किसी को समय पर रक्त मुहैया कराना , पियाऊ लगाना आदि, विशेष रूप से राष्ट्रीय आपदा के समय जनमानस के साथ खड़ा होना। पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान शाखा द्वारा लगभग रोजाना शहर के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों को सेवा प्रदान की गयी थी। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए  दिनांक 19.05.2020 को कोरोना योद्धा स्वरूपी सेवा में कार्यरत पुलिस कर्मियों को इस भीषण लू और झुलसती धुप में लोगो को लॉकडाउन के नियमो का पालन कराने के लिए शाखा द्वारा धुप से बचने हेतु सभी को छतरी भेट स्वरुप दी गयी।

साथ ही कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया । आसनसोल साउथ ट्रैफिक प्रभारी श्री तापस दुबे और भगत सिंह मोड़ स्थित ट्रैफिक गार्ड प्रभारी श्री तरुण दुबे को यह सामग्री भेट की गयी। शाखा की ओर से अध्यक्ष अभिषेक केड़िया, सचिव संदीप दारूका , कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल , पूर्व प्रांतिय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक , प्रांतिय उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल , प्रदीप अग्रवाल, चन्दन अग्रवाल , अखिल जालान , सत्यजीत बागड़ी, आनंद अग्रवाल , अर्जुन माखरिया अदि उपस्थित थे।साथ ही साथ शाखा की और से यह भी सुनिश्चित किया गया की शाखा ईस बार भी शिल्पांचाल के जरूरतमंद लोगो के साथ खडी रहेगी।

Leave a Reply