ASANSOL

वैक्सीन से पहले घर-घर कूपन पहुंचाने की तैयारी, निगमायुक्त के नेतृत्व में बैठक

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम ( Asansol Municipal Corporation ) इलाके में वैक्सीनेशन ( Vaccination) प्रक्रिया की समीक्षा को लेकर निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ( IAS Nitin Singhania ) की अध्यक्षता में सोमवार शाम को निगम मुख्यालय में बैठक की गई। इस दौरान वैक्सीन प्रक्रिया को और सुविधाजनक बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में इस दौरान एडीएम संदीप टुडू, एडीडीए के एईओ मानस पांजा, डिप्टी सीएमओएच , नगरनिगम के अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, कार्यपालक अभियंता अचिंत्य बारूई, कार्यालय अधीक्षक बीरेंद्रनाथ अधिकारी आदि मौजूद थे।

घर-घर कूपन


बैठक के बाद निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ( IAS Nitin Singhania ) ने कहा कि नगरनिगम द्वारा रोजाना औसतन दस हजार वैक्सीन दी जा रही है। वैक्सीन न आने पर कभी-कभी संख्या कम हो रही है। लेकिन रोजाना अधिकांश लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। कुछ जगहों पर रात से कतार लगने की शिकायतें मिल रही है। इसे दूर करने के लिए विचार किया जा रहा है कि घर-घर कूपन पहुंचाया जाये। ताकि वैक्सीन केंद्रों पर भीड़ न हो। वैक्सीनेशन के दो दिन पहले ( Asansol Municipal Corporation ) विभिन्न इलाकों में लोगों को कूपन दे दिया जायेगा। उसमें लाभुक का नाम एवं वैक्सीन केंद्र का नाम लिखा रहेगा, बाकी विवरण भी लाभुक को भरना होगा। ताकि कूपन का दुरुपयोग न हो। कूपन का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले सप्ताह से इस व्यवस्था को चालू किया जा सकेगा। इससे वैक्सीन केंद्रों पर भीड़ कम होगी।

होटल से पकड़ाये 18 जुआड़ियों का Bail Reject , दो लड़कियों को बॉन्ड पर छोड़ा

Breaking : Asansol के होटल में  जुआ अड्डा से 18 गिरफ्तार, एक लाख से अधिक बरामद, झारखंड के विभिन्न हिस्सों के लोग शामिल

Leave a Reply