ASANSOL

Asansol में AILRSA का 3 दिन का रिले अनशन

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 7 के निकट क्रू लॉबी ऑफिस में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से 3 दिन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की शुरूआत मंगलवार से हुई। अनशन में बैठे लोको चालकों ने कहा कि  पूरे भारत में सभी जगह अपने अपने कार्यालय में आन्दोलन किया जा रहा है इन लोगों की बहुत सारे मांगे हैं जो इनको नहीं मिल रहा है जिसके कारण आज इन लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं

जैसे कि उचित समय पर असिस्टेंट लोको पायलट की आर बी 66/10 के तहत सीनियरअसिस्टेंट लोको पायलट बनाया जाए। इसकी प्रमोशन अभी तक नहीं मिली है उसके बाद सभी सेक्शन के मिनिमम ग्रेड 120 किलोमीटर दिया जाए लीव सैलेरी का एरियर जो बाकी है उसको दिया जाए 14+2 में हडक्वार्टर के अंदर रेस्ट कॉल बंद किया जाए सीएमएस के अनुसार ओवरटाइम भुगतान किया जाए उसके बाद महिला लोको चालक को रहने की या रेस्ट रूम का रहने के लिए अच्छा सा रूम होना चाहिए

इतने भी लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के जो भी कार्यालय है उनका उस कार्यालय का आधुनिकीरण और सुंदरी करण करने का भी उन लोग दबाव दिया गया उसके साथ साथ नई पेंशन स्कीम को हटाकर पुराना पेंसिल स्कीम रहने का विरोध किया मौके पर उपस्थित मुकेश कुमार ब्रांच सेक्रेटरी आसनसोल सुमन सौरभ अविनाश कुमार जितेंद्र कुमार भारतीय सक्सेना सांतनु सेन गुप्ता आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *