ASANSOL

Dav Model School का रंगारंग वार्षिकोत्सव

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल के कल्याणपुर सैटेलाइट टाउनशिप स्थित डीएवी माडल स्कूल का वार्षिकोत्सव स्पेक्ट्रा शनिवार की शाम स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन रामकृष्ण मिशन आसनसोल के सचिव स्वामी सोमात्मानंद महाराज, डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डा. कल्याणी नायक, स्कूल के प्राचार्य अमित दास समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान पार्षद श्रावणी मंडल, डीएवी पांडवेश्वर के प्राचार्य डीआर मोहंती, डीएवी पुरुलिया के प्राचार्य जयंत विश्वास, अभिभावक प्रतिनिधि प्रदीप पात्रा, सईद आलम कादरी समेत सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

इसके बाद गायत्री मंत्र और स्वागत गीत बच्चों ने प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये रंगारंग कार्यक्रमों की सभी ने  प्रशंसा की। बच्चों द्वारा मोबाइल और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव आधारित जागरूकता नाटक को सभी ने काफी सराहा। इसके अलावा बिहू नृत्य, कविता, कठपुतली नृत्य, संभलपुरी नृत्य, मणिपुरी नृत्य, भांगड़ा समेत दर्जनों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। स्वामी सोमात्मानंद जी महाराज ने कहा कि जीवन में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करें। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में अच्छे नागरिक करें। संसार में सभी जीवों से प्रेम करें, क्योंकि सभी में ईश्वर का वास है। जीवों से प्रेम और सेवा ही ईश्वर की सेवा है। शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply