ASANSOL

पशु प्रेमी संस्था के कार्यालय का उद्घाटन किया वी. शिवदासन दासू ने

बंगाल मिरर, आसनसोल : पशुओं की सुरक्षा को लेकर काम करने वाली सामाजिक संस्था आयुदार की तरफ से आज आसनसोल के कुमारपुर इलाके में संस्था के कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस मौके पर पश्चिम बंगाल पशु संसाधन विकास विभाग के वाइस चेयरमैन वी शिवदासन उर्फ दासु उर्फ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यालय का उद्घाटन किया दासू ने आयुदार से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई दी उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब इंसान इंसान के लिए नहीं सोचता इस संस्था के सदस्यों ने सड़कों पर आवारा घूम रहे पशुओं के लिए सोचते हुए एक मुहिम शुरू की है जो कि बेहद सराहनीय है

उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से संस्था को जो भी मदद की जरूरत होगी वह उपलब्ध कराया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने संस्था के सदस्यों को कुछ सुझाव भी दिए संस्था के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष तारा शंकर नाग ने बताया कि उनकी संस्था बीते 3 सालों से पश्चिम बर्दवान जिले में आवारा जानवरों को लेकर काम कर रही है खासकर सड़कों पर जो जानवर आवारा घूमते हैं जिनकी वजह से अक्सर हादसे होते हैं उनकी तीमारदारी करना उनका मुख्य कार्य है उन्होंने इस कार्यालय को बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले अंकित को धन्यवाद दिया

उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने यहां पर जमीन उपलब्ध कराई है उससे उनको यह कार्यालय बनाने में काफी मदद मिली है उनकी इच्छा है कि यहां पर पशुओं के लिए एक अस्पताल बनाया जाए जहां पर अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हो ताराशंकर ने बताया कि यहां पर बीमार और लोगों द्वारा प्रताड़ित पशुओं को रखा जाएगा और उनकी सेवा की जाएगी इस मौके पर ताराशंकर नाग के अलावा संगठन के सचिव रोहन मिश्रा देवराज चैटर्जी अंकित बर्मन पशु चिकित्सक डॉ इंद्रनील मुखर्जी सहित आयुदार के तमाम सदस्य और पदाधिकारी गण तथा अन्य पशु प्रेमी संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित थे

Leave a Reply