RPL ब्लू बर्ड को हराकर कनिष्क किंग चैंपियन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : रहमतनगर प्रीमियर लीग ( आरपीएल )  क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आसनसोल के बर्नपुर स्थित रहमतनगर में हुआ। रविवार को आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, राज्य पशु संसाधन विकास विभाग के वाइस चेयरमैन वी. शिवदासन दासू, आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष उपमेयर अभिजीत घटक, उपमेयर वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी राकेट, पार्षद शिवानंद बाउरी , पार्षद अशोक रूद्र, रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, विशिष्ट समाजसेवी सोमनाथ बिस्वाल, कमलेंदु मिश्रा, सागिर खान, आदि उपस्थित थे। वहीं अंतिम मैच को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक एकत्रित हुए।

पहले बल्लेबाजी कर ब्लूबर्ड ने 131 रन बनाये। कनिष्क किंग ने 9 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर खिताब पर कब्जा किया। विजेता टीम को ट्राफी के साथ 60 हजार रुपये तथा उपविजेता को ट्राफी और 40 हजार रुपये दिये गये।

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *