Maurya Express 3 दिन रहेगी रद

बंगाल मिरर, आसनसोल, 17 फरवरी,: 2023 :पूर्वोत्तर रेलवे पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के लिए ट्रेनों का विनियमन
उत्तर पूर्व रेलवे पर दिनांक 16.02.2023 से 22.02.2023 तक देवरिया सदर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के संबंध में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार विनियमित किया जाएगा :-



ट्रेनों का रद्दकरण :
• 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस ( 20.02.2023 से 22.02.2023 तक होने वाली यात्रा)
• 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस ( 19.02.2023 से 22.02.2023 तक होने वाली यात्रा
ट्रेनों का नियंत्रण :

• 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस (18.02.2023 को होने वाली यात्रा) मार्ग में 75 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा।

riju advt

Shaktipunj Express 3 दिन चलेगी बदले हुए रूट से

पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग चालू करने के लिए ट्रेनों का विनियमन पूर्व मध्य रेलवे के सलाई बनवा, बिल्ली और ओबराडैम स्टेशनों पर दिनांक 14.02.2023 से 26.02.2023 तक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग चालू करने से जुड़े प्री नॉन इंटरलॉकिंग / नॉन इंटरलॉकिंग कार्य जारी रहेगा । जिसके फलस्वरूप ट्रेनों के संचालन में निम्नलिखित व्यवस्थाएँ की गई हैं:- ट्रेनों का रद्दकरण: 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस (27.02.2023 को यात्रा शुरू) 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस (01.03.2023 को यात्रा शुरू) रद्द रहेगी। ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन: 11447/11448 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस (24.02.2023 से 27.02.2023 तक यात्रा) को निर्धारित मार्ग कटनी दक्षिण-सिंगरौली-चोपन-गरवा रोड के स्थान पर प्रयागराज छेवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय-डेहरी-ऑन-सोन-गरवा रोड के रास्ते चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *