ASANSOL

Asansol रेल मंडल के पांच स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खुलेंगे

जसीडीही के लिए टेंडर जारी, दुर्गापुर, अंडाल और रानीगंज में भी खुलेंग

बंगाल मिरर, आसनसोल : भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर रेलयात्रियों सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसी कड़ी में आसनसोल रेल मंडल के पांच स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के स्टॉल खोलने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड के निर्देश  मिलते ही मंडल रेलवे प्रशासन ने  तैयारी भी शुरू कर दी है। वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए कमर्शियल विभाग की ओर से सर्वे शुरू कर दी गई है कौन-कौन स्टेशन को चुना जाएगा  आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत 5 स्टेशनों को चिन्हित किया गया है जहां पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला जाएगा

PBJAK

 जिसमें प्रथम चरण में जसीडीह रेलवे स्टेशन के बाहर खोलने का निर्णय लिया गया है जिसका टेंडर भी हो चुका है दूसो चरण में दुर्गापुर, मधुपुर, अंडाल और रानीगंज में जन औषधि केन्द्र खोले जायेंगे।  पूर्व रेलवे में मालदा स्टेशन पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला गया है लोगों को कम कीमत में अच्छी दवाइयां मिल सकेंगी. स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के स्टॉल खोलने का निर्णय लिया है।बिहार के समस्तीपुर, आरा, हाजीपुर, छपरा और भागलपुर स्टेशन भी शामिल हैं। भारतीय रेलवे ने बिहार के 5 रेलवे स्टेशन समेत देश के 61 स्टेशनों पर जनऔषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया है।

भारत सरकार के मिशन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और कॉनकोर्स में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र स्थापित करने के लिए एक नीति के अनुरूप स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया है,  प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों का उद्देश्य सभी लोगों विशेषकर गरीबों और वंचितों के लिए इन केन्द्रों के माध्यम से किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है ताकि स्वास्थ्य देखभाल में जेब से होने वाले खर्च को कम किया जा सके

प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र के तहत विभिन्न उत्पादों में 1963 दवाइयां और 293 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं, जो सभी प्रमुख चिकित्सीय समूहों जैसे कि कार्डियोवैस्कुलर, , एंटी-डायबिटिक्स, एंटी-इंफेक्टिव्स, एंटी-एलर्जिक, गैस्ट्रो-आंत्र संबंधी दवाइयां, न्यूट्रास्युटिकल्स आदि को कवर करते हैं.रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के उत्पादों में कई आयुर्वेदिक उत्पादों को भी शामिल किया गया है और यह लोगों के लिए सस्ती कीमतों पर आसानी से उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *