ASANSOL

DAV Public School Asansol के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

बंगाल मिरर, आसनसोल  : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2025 का परीक्षाफल प्रकाशित, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कन्यापुर, आसनसोल के बच्चों ने लहराया परचमकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2025 का परीक्षाफल प्रकाशित हुआ, जिसमें डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कन्यापुर, आसनसोल के बच्चों ने परचम लहराया। इस विद्यालय के बच्चों ने माध्यमिक (कक्षा दसवीं) एवं उच्चतर माध्यमिक (कक्षा-बारहवीं) कक्षाओं के वार्षिक परीक्षाफल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रौशन किया है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री डी. आर. महंती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विद्यालय का समय परीक्षाफल अत्यंत सराहनीय रहा। कक्षा दसवीं में कुल 377 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 369 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण प्रतिशत 97.87 % रहा। वहीं कक्षा बारहवीं में कुल 250 विद्यार्थियों में से 248 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए, जिसका उत्तीर्ण प्रतिशत 99.2% रहा। कक्षा दसवीं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में श्रीति स्वर्णकार ने 99% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अम्बिका सोनी ने 98 % अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं इशिका गोयनका ने 97.6% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। दसवीं कक्षा का विद्यालय औसत परीक्षाफल (QPI) 70.69 रहा।

वहीं कक्षा बारहवीं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में विज्ञान संकाय के सिंचन बनर्जी ने 97.20 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं सुर्यशिखा बनर्जी ने 96.40% अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं अयन चंद ने 93.20% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय के श्रुति अग्रवाल ने 94.20% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं नंदिनी कुमारी ने 93.40% अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं ज्योतिका कर्मकार ने 92.80% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। मानविकी (कला) संकाय के चंद्रानी मंडल ने 97.80% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं अनुशुया बनर्जी ने 97.20 % अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं सृजिता चक्रवर्ती ने 96.20 % के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की बारहवीं कक्षा का समन्वित परीक्षाफल के अंतर्गत चंद्रानी मंडल ने 97.8% अंक के साथ प्रथम स्थान, अनुशुया बनर्जी ने 97.2 % अंक और सिंचन बनर्जी ने 97.2% अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा सुर्यशिखा बनर्जी ने 96.40% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बारहवीं कक्षा का विद्यालय औसत परीक्षाफल (QPI) 78.84 रहा

।विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास हेतु समय-समय पर विशेष कक्षाएँ, प्रश्नोत्तर सत्र तथा अभिभावक शिक्षक बैठकें आयोजित की जाती हैं। इसके सकारात्मक परिणाम परीक्षाफल में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी सफल विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता टीम वर्क और कठोर परिश्रम का परिणाम है। विद्यालय भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *