ASANSOL-BURNPUR

IISCO Employees Premier League 2025 का बर्नपुर क्रिकेट क्लब में शानदार शुभारंभ

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : कल शाम 6 बजे बर्नपुर मिडटाउन क्लब द्वारा आयोजित IISCO Employees Premier League (IEPL 2025) 4 रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटन बर्नपुर क्रिकेट क्लब में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री दिब्येंदु घोष, ED वर्क्स, SAIL-ISP ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में SAIL-ISP के ED प्रोजेक्ट श्री सुरजीत मिश्रा, ED HR श्री यू.पी. सिंह, CMO इंचार्ज डॉ. सुशांत सिन्हा, CISF के DIG प्रबोध चंद्र, CGM मैकेनिकल श्री विनीत रावल, CGM इलेक्ट्रिकल श्री पी.के. मिश्रा, CGM RMHP समीर कुमार, CGM पावर श्री अजय शर्मा, क्लब के डायरेक्टर्स मुमताज़ अहमद, संजीत बनर्जी, IOA के अध्यक्ष सुशील सुमन सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

बर्नपुर मिडटाउन क्लब के महासचिव ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी 8 टीमों के खिलाड़ियों का अतिथियों से परिचय कराया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को कैप पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री दिब्येंदु घोष ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं SAIL-ISP के कर्मचारियों में टीम भावना और आपसी जुड़ाव को बढ़ाएंगी, जो कारखाने और कंपनी के लिए लाभकारी होगा।

उद्घाटन के बाद पहला मुकाबला JR Cyclones और Steel Strikers के बीच खेला गया, जिसमें JR Cyclones ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर रोमांचक जीत हासिल की। अन्य लीग मुकाबलों में Fighter Hawks ने Breakers Warriors को, RBC Elite 11 ने UP Star को, और Honest 11 ने Singh Daredevils को हराया।

आगामी कार्यक्रम: अगले तीन दिनों तक, प्रतिदिन शाम 6 बजे से बर्नपुर क्रिकेट ग्राउंड में टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 28 मई को होगा। कार्यक्रम में बर्नपुर मिडटाउन क्लब के उपमहासचिव अचिंत्य माझी, खेल सचिव राजेंद्र सिंह, सांस्कृतिक सचिव मानस नायक, राजेश कुमार, ॐ प्रकाश पासवान, राजा कुमार, पंकज कुमार, मिथलेश सिंह, मोंटी सिंह, सोनू कुमार सहित भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *