West Bengal : 6 हजार नर्सों की होगी नियुक्ति
दो दिसंबर को जारी होगी अधिसूचना, फरवरी तक प्रक्रिया पूरी
बंगाल मिरर, कोलकाता : राज्य के स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष सुदीप्त रॉय ने कहा कि इस साल के अंत तक राज्य बड़ी संख्या में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि भर्ती अधिसूचना दिसंबर के पहले सप्ताह से जारी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया को अगले साल फरवरी में पूरा करने की योजना है।


स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष सुदीप्त राय ने कहा कि अधिसूचना 2 दिसंबर से जारी की जाएगी और भर्ती प्रक्रिया फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी। जो नोटिफिकेशन जारी होगा उसमें 6 हजार 92 स्टाफ नर्स की भर्ती की जाएगी. इसके बाद मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) और जीडीएमओ के पद पर सबसे ज्यादा भर्ती किए जाने की बात कही है। इसके अलावा बताया गया है कि फूड सेफ्टी ऑफिसर, सीनियर केमिस्ट आदि के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.