विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप, शव के साथ प्रदर्शन

बंगाल मिरर, जामुड़िया :: जामुड़िया थाना के केन्दा फाडी अंतर्गत हिजलगोडा गांव में एक विवाहित महिला के शव के साथ मायके के लोगों द्वारा पांच घन्टा तक विक्षोभ प्रदर्शन किया गया।वही सूचना पाकर केन्दा फाडी पुलिस द्वारा पहुँच मृत विवाहिता के परिजनों को उपयुक्त कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद परिजनों द्वारा शव को उतारने तथा पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया गया।

घटना के विषय में मृत विवाहिता माला बाउरी(21)की मां मनजूरा बाउरी ने बताया कि सोमवार सुबह 11:30 बजे उनके दामाद आकाश बाउरी द्वारा फोन कर बताया गया कि उनकी बेटी माला अब इस दुनिया में नहीं रही उसने आत्महत्या कर लिया है।वही जानकारी मिलने ही हमलोगों हिजलगोडा गांव के बाथान पाड़ा अपने बेटी माला के ससुराल पहुँचे जहाँ देखा कि माला बेटी का शव लटक रहा है तथा बाहर से दरवाजा बंद है। उन्होंने बताया कि जब हमलोग पहुँचे तब ना ही दामाद घर में मौजूद था और ना ही उसके घर के अन्य लोग।उन्होंने इस घटना को हत्या करार देते हुए कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं किया बल्कि उसके ससुराल के लोगों ने मारकर लटका दिया है।यही कारण है कि दामाद सहित घर के सभी लोग घर छोड़कर भाग गए है।

riju advt

उन्होंने बताया कि इसके पहले भी कई बार बेटी माला के साथ मारपीट किया गया जिसकी शिकायत जामुड़िया थाना अंतर्गत केन्दा पुलिस फाडी में किया गया है।उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में हिजलगोडा निवासी संतोष बाउरी के बेटे आकाश बाउरी के साथ बेटी माला बाउरी का विवाह हुआ था।उन्होंने बताया कि दोनों एक दुसरे से प्रेम करते थे जिसके बाद विधि विधान के साथ दोनों का विवाह हुआ था लेकिन शादी के बाद प्राय बेटी फोन कर कहती की उसकी सास ससुर तथा पति मारपीट करते है तथा घर छोड़कर जाने को कहते है क्युकी दामाद दुसरी शादी करना चाहता है।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से मांग है कि अविलम्ब इस घटना के लिए दोषी दामाद एव सास ससुर के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।घटना को लेकर केन्दा फाडी पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया जाएगा।वही पांच घन्टे बाद पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद शव को ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *