ASANSOL

ASANSOL बना रणक्षेत्र

बंगाल मिरर, आसनसोल: (Asansol Live News Today) ASANSOL बना रणक्षेत्र। Asansol Station के बाहर ऑटो चालकों के दो गुटों में जमकर मारपीट। मारपीट में कई घायल बताया जाता है कि आटो चालकों का एक गुट लाठी डंडा लेकर स्टेशन के बाहर आटो स्टैंड में आया। इस दौरान उनलोगों पर स्टेशन के चालकों पर हमला का आरोप लगा। जवाब में स्टेशन आटो चालकों ने भी बचाव में प्रतिरोध किया। इस हमले में कई लोग घायल हो गये।


बताया जाता है कि आटो चालकों के बीच कुछ दिनों पहले पैसेंजर को लेकर विवाद हुआ था। जिसके कारण आज दोनों स्टैंड के चालकों के बीच मारपीट हुई। 

Asansol के कुल्टी में युवक की गोली मारकर हत्या

रेलवे क्वार्टर में रेलकर्मी का शव मिलने से सनसनी

Leave a Reply