ASANSOL

आसनसोल रेलमंडल में जारी हुआ अलर्ट

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल: आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार के निर्देश अनुसार आज आसनसोल मंडल कार्यालय में एक बड़ा मीटिंग की गई थी जो कि कोलकाता कोयला घाट के रेल कार्यालय में जो आग लगने से कई रेलकर्मी और 5 कर्मी की मौत हुई थी ।उसी को देखते हुए उन्होंने आसनसोल मंडल को पूरा अलर्ट जारी कर दिया।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि मुकेश कुमार मीणा ने कि आज हम लोगों का मीटिंग हुआ है इस मीटिंग में चार कमेटी बनाए गए हैं जिनमें सुकृति विभाग सेफ्टी विभाग इंजीनियर विभाग के अधिकारी लोग और कर्मिक लोग रहेंगे इन लोगों का यह काम होगा कि पूरे आसनसोल मंडल में जो बड़े-बड़े स्टेशन है जसीडीह आसनसोल दुर्गापुर चितरंजन यह सभी स्टेशनों पर फाफाय रसर्विस का क्या क्या व्यवस्था है कि नहीं है सेफ्टी का क्या व्यवस्था है ।

वहां जो भी कार्यालय होता है जैसे कि स्टेशन मैनेजर का कार्यालय गार्ड ड्राइवर यह सब का जो कार्यालय होता है यह सभी कार्यालय में भी फायर सेफ्टी का क्या बंदोबस्त किया गया है। वह सब देख कर उन लोगों ने आसनसोल मंडल कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज करेंगे उसके साथ-साथ जिस विभाग के इंचार्ज होते हैं उनका भी काम होगा कि आप अपने विभाग के कार्यालय जो होता है उस कार्यालय को देखें उसमें क्या सकती है कि नहीं है फायर का कोई व्यवस्था है कि नहीं है वह भी इसकी जानकारी दें अपने उच्च अधिकारी को उन्होंने बताया कि 3 महीना के अंदर पूरे मंडल का रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि डीआरएम बिल्डिंग कार्यालय में कोई भी व्यक्ति प्रवेश करने से पहले ही एक बाहर में मैप लगाया जाएगा जो मैप से देख कर पता चल जाए कहां से निकलना है कहां से जाना है उसकी पूरी जानकारी दी जाएगी उसके बाद कोई भी रेलवे के कार्यालय में एक आपातकालीन विंडो लगाया जाएगा और उसके साथ-साथ आग लगने के कारण लाइन बंद हो जाता है उसके बाद ऑफिस में एक रेडियम का बीत लगाया जाएगा जो लाइन जाने के बाद भी वह भी दिखाई देगा कि कहां से भाग आ जाए कहां से निकला जाए जो आदमी अपना जान बचा सके।

यह भी लगाया जाएगा उसके साथ-साथ आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. एम महतो बताया कि हमारे मंडल हॉस्पिटल में में भी हम लोग जितने भी हेल्थ यूनिट है आसनसोल मंडल में हॉस्पिटल है अंडाल मधुपुर यह सभी यूनिट में विकास सेफ्टी का क्या-क्या बंधुओं से कल से हम लोग इसका जायजा लेना स्टार्ट करेंगे ।

उसके बाद आसनसोल मंडल दिन हॉस्पिटल में कल से हमारा विजिट होगा और पूरे हॉस्पिटल के वार्डों में देखा जाएगा कहां फायर का क्या व्यवस्था है क्या नहीं अगर कुछ ऐसी कमी लगी तो वह रिपोर्ट कर कर मंडल कार्यालय में पेश करेंगे श्री मुकेश कुमार मीणा ने बताइए सब काम करने के बाद क्या-क्या प्रोसेस है उसको टेंडर के माध्यम से हम लोग देंगे और अपने आप को सेवन सेफ्टी रखने का विचार भावना किया जा रहा है

Leave a Reply