ASANSOL

Asansol : 700 होर्डिंग चल रहे अवैध रूप से, 3 टू रहे लूट : कृष्णेंदु

वर्षों से लगे होंडिंगो के पैशों की किसके बिच हुई बंदर बाँट

बंगाल मिरर,आसनसोल: पश्चिम बंगाल आसनसोल डॉलीलॉज स्थित भाजपा कार्यालय मे संवाददाता सम्मलेन के दौरान भाजपा के राज्य स्तरीय नेता किसनेन्दु मुख़र्जी ने आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत लगे करीब सात सौ से ऊपर होर्डिंगो के ऊपर गंभीर सवाल उठाए हैं, उन्होने तीन वर्षो से बिना टेंडर के अवैध रूप से लग रहे होडिंगो पर अचानक से हो रही कार्रवाई पर कहा है की पिछले तीन वर्षों से आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत आने वाले आसनसोल के विभिन्न इलाकों मे करीब सात सौ से ज्यादा बिना टेंडर के अवैध रूप से होडिंग लग रहे हैं, विभिन्न कंपनियों से पैसे भी वसूले जा रहे हैं पर वह पैसा कहाँ और किसके पास जा रहा है उन पैशों की किसके -किसके बिच बंदर बाँट हो रही है उसका हिसाब देना होगा।

उन्होने यह भी कहा की यह सारा कार्य इंजिनियर के दाइत्व मे हुआ है, जिनके इसारे पर 3 टू का…, सि… और ला…. न युवक होडिंग का कार्य संभालता है और वह विभिन्न कंपनियों का होडिंग लगवाकर उनसे पैसे वसूलकर अपने ऊपर के लोगों के बीच बांटता है, उन्होने यह भी कहा की शिल्पाँचल मे लगे अवैध होर्डिंगो को लेकर एक बार आसनसोल नगर निगम का घेराव भी किया था बावजूद उसके निगम के अधिकारीयों ने बिना टेंडर और अवैध रूप से लगे होर्डिंगो के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नही की पर आज अचानक से उनका नींद टूट गया है

उन्होने आसनसोल मे लगे करीब 50 होडिंगो को हटाने का कार्य किया है, उन्होंने कहा की निगम के द्वारा उठाई गई इस कदम से वह काफी खुश हैं पर नाराजगी इस बात की है की अगर यह कार्रवाई पहले होती तो निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान नही होता, उन्होने यह भी कहा की आगामी 26 दिसंबर को निगम घेराव के दौरान वह इस गंभीर मुद्दे को निगम अधिकारीयों के सामने रखेंगे और होडिंग के नाम पर बंदर बाँट हुई पैसों का एक -एक हिसाब निगम अधिकारीयों से मांगेंगे अगर उनको निगम ने हिसाब नही दिया तो वह उनके खिलाफ सड़क पर उतरेंगे

Leave a Reply