ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANBusinessKULTI-BARAKAR

ACP से मिले बराकर चैंबर पदाधिकारी

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर ः आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (वेस्ट) ओमर अली मोल्ला से
गुरुवार की देर शाम बर्नपुर स्थित कार्यालय मेंबराकर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में जाकर प्रतिनिधिमंडल मिला। इस अवसर पर ओमर अली मोल्ला ने कहा कि बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने सीसीटीवी कैमरा जो बराकर बाजार में लगा कर पुलिस की जो सहयोग किया है वह तारीफ के काबिल है ।

ACP मिले बराकर चैंबर
एसीपी को सम्मानित करते चैंबर पदाधिकारी

कोरेना के वक्त पर पुलिस द्वरा आनाज बांटने के लिए आगे आकर चेम्बर ने मदद किया है बाहरी मजदुरो ,आने वाले छात्रों को बाईपास में खाने पीने के समान देकर जो मदद किया उसे कभी भी भुला नही जा सकता। उन्होंने ने कहा कि सभी व्यापारियों को।पुलिस की ओर से पूरी मदद मिलेगी इस अवसर पर चैंबर्स की और से गुलदस्ता देकर समानित किया गया इस अवसर पर चैंबर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन के साथ हर बक्त हम सभी लोग सामाजिक कार्य मे सहयोग करने का।भरोसा दिया इस अवसर पर सचिव किशन दुधानी उपाध्यक्ष मिठू माधोगढिया, सदयस रमेशर भगत शामिल थे।

Leave a Reply