ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANDURGAPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAWest Bengalव्यापार जगत

सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारी काम पर आएं : सीएम

बंगाल मिरर, कोलकाता: राज्य में करो ना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेेेे निर्देश दिए है कि सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारी ही काम पर आए उन्होंने निजी एवं सरकारी कार्यालयों में work-from-home को जोर देने पर कहा है उन्होंने कार्यालय को प्रत्येक सप्ताह सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया है इसके साथ ही कर्मियों को भी कहा है कि वह कार्यस्थल पर सावधानी बरतें उन्होंने कहा कि सरकार सबकुछ कार्य कर रही है वह जादूगर नहीं है इसलिए घबराएं नहीं सब व्यवस्था की जा रही है

Mamta Banerjee

Leave a Reply