KULTI-BARAKAR

पत्रकार एसपी सिंह के पुत्र पवन CA परीक्षा में सफल

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी : कुल्टी निवासीपत्रकार एस पी सिंह के पुत्र 27 बर्षीय पवन कुमार सिंह
सी ए की परीक्षा में।उतीर्ण होने पर कुल्टी औऱ बराकर के लोगो ने खुशी ब्यक्त की।इस अवसर पर बराकर चेमर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिश कुमार अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार एसपी सिंह ने बडी मिनहत से बच्चों को शिक्षा दिया है। पवन ने बताया कि उनकी माता श्रीमती आशा सिंह और पिता के प्रयास से ही सफल हुआ हूं।

पवन सिंह

Leave a Reply