ASANSOLBusiness

JAIPUR STONEX में कांट्रैक्टरो की सभा

बंगाल मिरर, आसनसोल :: आसनसोल के फतेहपुर स्थित जयपुर स्टोनेक्स मार्बल शोरूम में मार्बल कांट्रैक्टरो को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बिड़ला व्हाइट के उत्पादों के बारे में उन्हें बताया गया। यहां अतिथि के रूप में जयपुर स्टोनेक्स के सीएमडी मुकेश तोदी, निदेशक विजय अग्रवाल मौजूद थे। सीएमडी मुकेश तोदी ने कहा कि जयपुर स्टोनेक्स सभी तरह के आधुनिक उत्पाद उपलब्ध हैं। यहां मार्बल, ग्रेनाइट, टाइल्स, मार्बल से जुड़े सजावट के सामान, मंदिर, पेंट, बिड़ला व्हाइट सीमेंट, बिड़ला वाल पुट्टी आदि उपलब्ध है।  

Leave a Reply