ASANSOLधर्म-अध्यात्म

जय माता दी जागरण समिति के माता का जागरण में झूमे श्रद्धालु

बंगाल मिरर, आसनसोल : जय माता दी जागरण समिति के द्वारा २८वां माता का जागरण का आयोजन सिंघानिया भवन, एन, एस, रोड किया गया ! इस अवसर पर वैष्णो देवी माता एवम् शेरावाली मां दरबार सजाया गया ! अखंड ज्योत के साथ साथ, छप्पन भोग, सवामणी माता रानी के दरबार में लगाया गया ! इस अवसर पर समिति के सदस्य श्री आनंद पारीक ने सर्वप्रथम गणेश वंदना कर भजन गंगा का प्रारंभ किया ! माता रानी के दरबार में महिलाओं, पुरुषो के साथ साथ नन्हे मुन्हेबचे भी दरबार ने हाजरी लगाने आए ! गणेश वंदना के बाद बालाजी महाराज, शेरावाली माता एवम शंकर भगवान के भजन समिति के सदस्यों के द्वारा गए गए !

जागरण समिति के सदस्य संजय अग्रवाल एवम उनकी धर्मपत्नी सुधा अग्रवाल ने मुख्य यजमान के रूप मे पूजा करवाई ! बिक्रम शर्मा एवम मनोज अग्रवाल ने मीठे मीठे भजन मैया के दरबार मे सुनाया ! कानपुर से पधारे भजन प्रवाहक श्री सुरजीत सिंह अलबेला ने देर रात तक भक्तोके बीच भजन सुनाये! उनके द्वारा गए हुए भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया ! अलबेला के भजन चोटी के ऊपर चोटी, उसमे गुफा है छोटी दो छोटे छोटे घर ने मां रहती है नैया पार लगाती हे प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी वही इलाहाबाद से पधारी पूजा केसरवानी ने भी माता के दरबार में हाजरी लगाई ! माता तनी प्यार देगी जिंदगी संवार देगी, निमिया के दर मैया झुलेली झुलनवा,रात सपने ने आती है,मां मुरादे पूरी कर हालावा बाटूगी जैसे भजनों से भक्ति को भाव विभोर कर दिया !

इस अवसर पर चेयरमैन अमरनाथ चेटेर्जी अरुण शर्मा नरेश अग्रवाल शंकर शर्मा ओम बगरिया निरंजन अग्रवाल शंभू अग्रवाल हरि नारायण अग्रवाल बिनोद गुप्ता राकेश बंसल बिमल अग्रवाल राजा गुप्ता दिलिप अग्रवाल राजेश सिंगई पप्पु सिंह सुभाष अग्रवाल अमित पाठक पिन्टु तेब्रेवाल अभिषेक केडिया सुदीप अग्रवाल कुनाल भुत अतुल सिन्घानिया जीतू सिंह अंकित अग्रवाल अनील मोहनका वहि महिलाओ मे सुनीता भगत सीमा अग्रवाल सुष्मिता पारीक गुंजन शर्मा एवम सिम्पी गुप्ता उपस्थित थे ! वही समिति की ओर से आनंद पारीक, सुधीर भगत, अजय अग्रवाल, कमल शर्मा, राजेश जालान, वरुण साव, रोबिन शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, विकाश संतोरिया, चंदन जुबराजका, सुजीत गुप्ता, बिमल अग्रवाल, बिनोद गुप्ता, दुर्गा अग्रवाल, आनंद संतोरिया, नवल मखरिया, संजय अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे !

Leave a Reply