KULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

शिल्पांचल में बारिश से घरों में घुसा पानी, कहीं धंसा कुआं, कहीं बना गोफ

बंगाल मिरर, संजीव यादव,  बराकर :शिल्पांचल में बारिश से घरों में घुसा पानी, कहीं धंसा कुआं, कहीं बना गोफ>   बराकर स्थित वार्ड नम्बर70अंतर्गत बराकर बस स्टैंड पीछे बीरी डंगालके कई मकानों में आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण पानी भर गया जिस कारन लोग अपने मकानो से निकल नही पाये द्वारिका पंडित ,रावी पाल ,रामु दत्तों ,संतोष कर ,नन्दकिशोर तिवारी ,रंजीत शर्मा सहित अन्य लोगो की मकानो मे बर्षा की पानी अन्दर घुस गए जिससे भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है सबसे अधिक कठिनाई छोटे बचो को होरहा है

मालूम होकी पिछले बर्ष भी ऊक्त मोहले में बारिश की पानी लोगों की मकान में घुस गया था ऊक्त स्थान पर पानी निकासी की कोई ब्यबस्था नही है लोगों ने कई बार स्थानीय पार्षद प्रेमनाथ साव औऱ नगरनिगम के पास सूचना दे चुके है बर्ष 2020 के बर्षा काल मे नगरनिगम और स्थस्नीय पार्षद ने नगरनिगम के इंजीनियर के साथ पानी निकासी के लिए मुआयनान किये थे लेकिन मामला अधर मे लटका रहा लोग अपने घरों से पानी निकाल रहे हैपानी के कारन कई क़ीमती समान नष्ट होगया है मालूम होकी रोड के ऊपर पानीभर गया है लोगों को पानी से ही अपने मकानो में जातेहै कई बर्ष पूर्ब ऊक्त स्थान पर एक सुरंग जैसी खाद था जिसमे पानीचला जाताथा लेकिन कई कारखाना बनने के कारण उकतं सुरंग बन्द होगया और पानी निकलने का कोई रास्ता नही है वही दूसरीऔर नगरनिगम ने पानी निकासी के लिए नाला बनाने पर बिचार किया लेकिन नाला के लिए ज़मीन नही मिलने के कारण नाला नही बन् सका ।


काजल मित्रा, सालानपुर क्षेत्र में दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण सालानपुर ब्लॉक के बासुदेवपुर जेमहारी पंचायत के हुदमा डंगाल निवासी मिठू टुडू के घर के पास का सरकारी कुँआ बुधवार एकाएक जमीनदोज हो गया ,जिससे कई फिट गढ़ा हो गया । बुधवार तेज आवाज सुनकर मिठू टुडू के परिवार घर से बाहर निकले तो देखे की घर से सटे हुआ कुआँ पूरी तरह से जमीनदोज हो गया है , घटना से बल-बल बचा मिठू टुडू का घर एंव परिवार , वही घटना के बाद से पूरा परिवार भयभीत है ।घटना की सूचना मिलते ही बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय और तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देश पर स्थानीय तृणमूल नेताओं ने मिठू टुडू के परिवार के सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर आश्रय दिया , साथ ही कुँआ और बड़ा आकर ना ले इसके लिए जेसीबी की मदद से मिट्टी से गढ़े को भर दिया गया ।


वहीं आसनसोल नगर निगम के 88 और 89 नंबर वार्ड अन्तर्गत नबी नगर और हुसैन नगर मे नालों का पानी घरो मे घुस गया  । स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बारीश मे ही अगर यह हाल है तो आगे क्या हाल होगा । वहीं अंडाल थानान्तर्गत इसीएल के बहुला क्षेत्र के मोयरा कोलियरी इलाके  में गोफ बन गया। जिसके बाद इसीएल द्वारा धंसान स्थल की घेराबंदी कर दी गई है। गोफ में बालू भराई की जा रही है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply