ASANSOLASANSOL-BURNPUR

सिख वेलफेयर सोसाइटी में योगदान दिया गुरु सिंह चौधरी ने

Sikh Welfates society
गुरु सिंह चौधरी को सम्मानित करते सिख वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारीगण

बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल ः शनिवार के दिन आसनसोल की सिख वेलफेयर सोसायटी में आसनसोल के समाज सेवी स्वर्गीय आर एस चौधरी के पुत्र गुरु सिंह चौधरी ने सिख वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिल कर अपने स्वर्गवासी पिता के नक्से कदम पर चलने का फैसला लिया है गुरु सिंह चौधरी जी ने कहा कि जिस तरह हमारे पिता जी सिख वेलफेयर सोसाइटी में अहम भूमिका निभाते रहे है आज हम भी जुड़ के इस संस्था के साथ गुरु की गोलक गरीब का मुंह ऒर मानवता की सेवा करेंगे ।

सोसायटी के साथ मिलकर करेंगे सेवा – गुरु चौधरी

गुरु सिंह ने कहा की उपरवले वाहेगुरु की किरपा हुई है कि आज सिख वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिल कर सेवा करने का मौका मिला हैय़ उसको हम पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे ।इस कार्यक्रम में सिख वेलफेयर के प्रधान जगदीश सिंह ने गुरु सिंह चौधरी को मोमेंटो के साथ सरोपा साल देकर सन्मानित किया ,सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर मेंबर सुरजीत सिंह मकड़ ने कहा कि स्वर्गवासी आर एस चौधरी हमारे कमेटी के अहम मुख्य सेवदार रहे है हर समय सीखो के साथ समाज सेवा करते आये है आज हम लोग उनकी याद में 2 मिनट का मौन रख कर सरदांजली दी है इस कार्यक्रम में संस्था के प्रधान जगदीश सिंह ,मुख्य सेवदार फाउंडर मेम्बर सुरजीत सिंह मकड़ ,मुख्य सलाहकार तरसेम सिंह , मंजीत सिंह निराशा एक्टिव समाज सेवी मेंम्बर, निर्मल सिंह कुमारधुबी प्रधान गुरुद्वरा , गुरदीप सिंह डांग ,दलजीत सिंह सलूजा,प्रितपाल सिंह उपस्थित थे

Leave a Reply