ASANSOLKULTI-BARAKAR

kulti पुलिस ने जाली नोट के साथ 6 को दबोचा

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर ।-विधानसभा चुनाव के पूर्व कुल्टी पुलिस को बड़ी सफलता मिली।कुल्टी थाना के अंतेगत लच्छीपुर रेड लाइट के दिशा इलाके से बीते शुक्रवार की रात पुलिस ने भारी संख्या में जाली नोटों के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार युवकों को कुल्टी थाना लाया गया।इस घटना की जानकारी मिलते ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उच्च अधिकारियों की टीम शनिवार को कुल्टी थाना पहुँचकर जाली नोटों के कारोबार में शामिल युवकों से पूछताछ करने में जुटे हुयी है।

जब्त किए गए नोट ₹200-200 के

सूत्रों के मुताबिक जाली नोट के कारोबार में शामिल सभी युवक कुल्टी थाना क्षेत्र का निवासी बताये जाते है।जानकारी के मुताबिक जाली नोटों का सरगना कुल्टी लोको लाइन इलाके के एक अवैध लोहा कांटा संचालक का रिश्तेदार बताया जाता है।उक्त युवक पहले बिहार के पटना में रहता था।लेकिन बीते तीन वर्षों से कुल्टी लोको लाइन स्थित रेलवे के जमीन में घर बनाकर रहता है।

सूत्रों के मुताबिक जाली नोटों का सरगना अपने साथियों के साथ बीते शुक्रवार की रात नियामतपुर स्टेशन रोड स्थित एक होटल में खाने पीने के बाद जाली नोट देने की प्रयास की।विधानसभा चुनाव के पूर्व बंगाल में जाली नोट कैसे पहुँचा।इसे लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों की टीम सभी पहलु पर पूछताछ करने में जुटी हुयी है। इस मामले को लेकर वेस्ट एसीपी ओमर अली मोलह ने कुल्टी थाना परिषर में प्रेस को बताया कि आज साम सड़े पाँच नियामत पुर फाड़ी अंतर्गत दिसा के निकट कुछ लोग घूम रहे थे सन्देह के आधार पर पूछ ताछ करने पर और तलासी लेने पर 200 के नए नॉट जिसके सभी नोट का नम्बर एकही तरह का है उन्होंने बताया कि इसकी पूरी छान बिन किया जारहा है ऊक्त जाली नोट कहा से आया और कौन कोन से लोग इस गिरोह में शामिल है

उन्होंने ये भी बताया कि चुनाव के वक्त जाली नोट राजनीतिक है कि नही इसकी भो जाच की जारही है प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी असीम कुमार मजूमदार,सीतारामपुर फाड़ी प्रभारी सैयद अहमद अहसान के आलेवे एलेक्सन कमीशन के अधिकारी,ए फिस्टि टीम भी महजूद थी

Leave a Reply