ASANSOLKULTI-BARAKAR

सड़क पर गिरा पेड़ लगा जाम

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- बुधवार नियामतपुर लिथुरिय रोड टहराम स्थित जीटी रोड में एक नीम की विशाल पेड़ गिर जाने से घंटों रही सड़क जाम, जिसके कारण दोनों तरफ की आवाजाही बंद होने के कारण वाहन से सड़क जाम हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी खबर तुरंत कुल्टी थाना पुलिस अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी में दी।सूचना पाकर नियामतपुर पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर गिरी हुई पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया। वहीं इस घटना से एक युवक को गंभीर रूप से चोट लगी है , जो मौके पर ही बीहोश हो गया था जिसको प्रशासन द्वारा तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया है। घायल युवाक बराकर का बताया जा रहा है।सूचना पा कर मौके पर बिजली कर्मचारी का वाहन भी पहुंची।

Leave a Reply