ASANSOLBusiness

RN YADAV का निधन

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol chamber of commerce के सलाहकार RN YADAV का निधन का निधन। आसनसोल के व्यवसायी रामनाथ यादव के निधन से शििल्पांचल के व्यवसायिक जगत में शोक का माहौल है। बुधवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। विभिन्न सामाजिक संगठनों सेे भी जुड़े थे.

RN YADAV,File photo

उनके निधन पर fosbecci के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल सुब्रत दत्ता आरपी खेतान, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम बगड़िया, मुकेश तोदी, श्रवण अग्रवाल पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर के जगदीश बागड़ी, जमुरिया चेंबर के महासचिव अजय खेतान महावीर स्थान के अरुण शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के सुदीप अग्रवाल, आनंद पारीक, रानीगंज चेंबर के पूर्व अध्यक्ष संदीप भालोतिया आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply