ASANSOLKULTI-BARAKARLatestNationalNewsPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

ECL के 2 GM समेत 5 अधिकारी, लाला, पर CBI ने की एफआईआर

कल हुआ मामला आज छापेमारी

बंगाल मिरर, आसनसोल ः ECL के 2 GM समेत 5 अधिकारी, लाला, पर CBI ने की एफआईआर अवैध कोयला कारोबार मामले में इसीएल के 2 महाप्रबंधकों समेत 5 अधिकारियों पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर 27 नवंबर को ही दर्ज की गयी थी और शनिवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी भी कर दी गयी।

इसीएल के महाप्रबंधक एके धर, जेसी राय, मुख्य सुरक्षा अधिकारी तन्मय दास, काजोड़ा एरिया सुरक्षा अधिकारी देवाशीष मुखर्जी तथा कुनुस्तोड़िया के सुरक्षा इंस्पेक्टर धनंजय राय पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। इसमें छापेमारी के दौरान ही धनंजय राय की मौत हो गयी। सीबीआई ने अन्य आरोपितों के यहां भी छापेमारी की। कोलकाता सीबीआई भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधीक्षक विश्वजीत दास ने प्राथमिकी दर्ज की है।

Leave a Reply