AMC POLLASANSOLKULTI-BARAKAR

वार्ड 66 में टीएमसी कार्यालय का उद्घाटन, सैकड़ों शामिल हुए

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- आसनसोल नगर निगम चुनाव में कुल्टी के वार्ड 66 के तृणमूल प्रार्थी अशोक पासवान के समर्थन में रविवार को तृणमूल के जिला चैयरमेन उज्ज्वल चटर्जी और आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने मनबड़िया में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान वार्ड 66 के रामनगर सहित बलतोड़िया के 500 से ज्यादा भाजपा एव अन्य दल के कार्यकर्ताओं ने तृणमूल प्रार्थी अशोक पासवान के समर्थन में तृणमूल का झंडा थामा । 

टीएमसी कार्यालय का उद्घाटन


अभिजीत घटक एव जिला चैयरमेन उज्ज्वल चटर्जी ने सभी का स्वागत कर पार्टी में सामिल किया। वही मंनबड़िया स्थित कादिर सेख ,शेरू सेख,के नेतृत्व में बलतोड़िया ऊपर धौड़ा एव पानी टंकी के पास के तकरीबन 500 भाजपा समर्थक ने तृणमूल पार्टी का झंडा थामा। अभिमन्यु बिंध,संजय पासवान,विजय पासवान कालीचरण बिंद,कोशोर कुमार बेलदार,राजू पासीराम प्यारे हरिजन,शिव कुमार केवट,सूरज बेलदारहीरा केवट,धर्मा पासी,दिलीप रजक,सुबोध मल्लाह सामिल हुवे। वहीं रामनगर स्थित पार्टी कार्यालय में संतोष चौधुरी के नेतृत्व में 200 युवाओं ने पार्टी का दामन थामा।

Leave a Reply