KULTI-BARAKAR

महाराज अग्रसेन की जयंती मनाई गई

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: बराकर श्री अग्रसेन जी महाराज की जयन्ती आज बराकर स्तिथत अग्रसैन भवन मेंधुमधाम से। मनाया गया इस अवसर उपस्थित लोगों ने अग्रसेनजी महराज की तस्बीर पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलितकर भजन और आरती किया गया इस।अवसर पर अग्रसेन भवन केअध्यक्ष शिब कुमार अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज श्री अग्रसैन जी महाराज के बंशस है अग्रसेन जी एक पोराणिक कर्मयोगियों लोकनायक समजबाद प्रेणता युगपुरूष रामराज के समर्थक एवम महादानी मने जाते थे उनका जन्म दुआपर युग के अंत और कलियुग के प्रारम्भ में हुआ था वे भगवान श्रीकृष्ण के समकालीन माने जाते थे महराज अग्रसेन का जन्म नबरात्री प्रथम दिवस अश्विन शुकल पच्छ प्रतिपदा को हुआ थाइस अवसर पर घनशयाम बंसल दीलिप केड़िया अर्जुन अग्रवाल रत्न अग्रवाल बालमुकुंद अग्रवाल सजन बृजवासी शुभाष जालान मिठू माधोगिडिया दिलीप गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Asansol पूजा पंडालों का CP ने किया निरीक्षण

Durgapuja को लेकर हाईकोर्ट ने जारी किये नये निर्देश, सख्ती के साथ राहत

Leave a Reply