ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARPoliticsRANIGANJ-JAMURIA

Breaking : शहर में होर्डिंग से फाड़ी गयी जितेन्द्र की तस्वीरें, बंटे लड्डू, आतिशबाजी

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल ःBreaking : शहर में होर्डिंग से फाड़ी गयी जितेन्द्र की तस्वीरें, बंटे लड्डू, आतिशबाजी। जितेन्द्र तिवारी के टीएमसी छोड़ने के बाद आक्रोशित समर्थक तरह-तरह से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में बस स्टैंड में आतिशबाजी की गई तथा लड्डू बांटे गये। इसके बाद शहर में लगे होर्डिंग्स से जितेन्द्र तिवारी की तस्वीरों को फाड़कर हटा दिया गया।

राजू अहलूवालिया ने कहा कि आसनसोल टीएमसी में हिटलरी राज का खात्मा हुआ। इससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। दीदी को पहले ही समझ जाना चाहिए था कि जितेन्द्र तिवारी संगठन को नुकसान पहुंचा रहे है। उनके जाने से कार्यकर्ता और समर्थक काफी खुश है। टीएमसी अब और शुद्ध और शक्तिशाली होकर लड़ाई करेगी। 2021 में फिर से दीदी की सरकार बनेगी। हमलोग मलय घटक के नेतृत्व में जिले के 9 में 9 सीटें जीतेंगे।

Leave a Reply