ASANSOLKULTI-BARAKAR

मारवाड़ी महिला सम्मेलन राम मंदिर के लिए देगी एक करोड़

51 जोड़ों का कराएगी सामूहिक विवाह

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 20 फरवरी । महिलाए देश के विकाश के लिए हर वक्त अग्रणीय रही है आज देश मे महिलाए एक से एक ऊंचे पदों पर है ऊक्त बाते मारवाड़ी महिला समेलन के राष्ट्रीय अध्यक्षया श्री मति शारदा लखोटिया ने बराकर इस्थित बराकर शाखा कार्यलय में बोल रही थी श्री मति लखोटिया ने कहा आज हमारे 19 राज्यो लगभग 500 से अधिक शाखाएं 20 हजार से अधिक सदस्य है

उन्होंने कहा महिलाओं को और संगठन को मजबूत करना है ताकि हर झेत्र में हम आगे बढ़ कर रहे उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य बाल विकाश ,नेत्र दान ,महिला सशक्ति करण पर्यावरण ,और रक्त दान पर बिसेस बल दिया जारहा है उन्होंने कहा कि हमारे समेलन ने यह निर्णय लिया है अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपया देने का लछ्य लिया है ।


इस अवसर पर बराकर शाखा अध्यक्षया श्री मति किरण अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज मुझे गर्व होरहा है कि राष्ट्रीय और प्रदेश की पदाधिकारी लोग यहा पहुच कर दिशा निर्देश दे रही है बराकर शाखा की ओर से आये हुए अतिथियों को बुके देकर समानित किया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष
राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटीया,राष्ट्रीय सचिव रेखा लखोटीया
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्षया रेणु अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की स्वछ भारत के तहत हमलोग कार्य कर रहे है जिसमे प्लास्टिक का विरोध के अलावे साफ सफाई ,सब्जी मबडियो में कचड़े के कूड़ादान के अलावे 51 जोड़े का समूहिक विवाह कराने का लछ्य है उक्तकार्य हमारे साथ सभी महिलाए योगदान देरहि है इस अवसर पर राज्य के कोसा अध्यक्ष सरिता सराफ , रेखा अग्रवाल ,बराकर अध्यक्ष किरण अग्रवाल, संगीता अग्रवाल ,कुसुम केडिया , बराकर शाखा सचिव मधु गोयल परवीन अग्रवाल,मीना मसकरा ,हेमलेखा चोधरी के अलावा सभी सदस्य गण उपस्थित थे ।

Leave a Reply