ASANSOL-BURNPUR

SAIL DT बने एके सिंह, BMS ने किया सम्मानित

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : सेल के नये तकनीकी निदेशक सेल आईएसपी बर्नपुर के ईडी एके सिंह बन गये हैं। आज बर्णपुर BMS ने अपने सेल के डायरेक्ट टेक्निकल, प्रोजेक्ट व रॉ मटेरियल को पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनायें व बधाई दिया और साथ मे बर्णपुर के समस्याओ और उसके निवारण के लिए उन्हें कहा  अरविन्द सिंह ने कहा की मेरे कार्यभार लेने के बाद पहली बर्णपुर के प्रोजेक्ट को कम्पलीट करने मे रहेगा और बर्णपुर को प्राथमिकता दी जाएगी

BMS के साथ बात कर उन्होंने सभी मुद्दाओ को सुलझाने का अस्वासन दिया और बर्णपुर बुलंदियों की ऊचाई मे ले जाने के लिए अपनी कतिबद्धता जाहिर कीBMS से दीपक सिंह, अमित सिंह व संजीत बनर्जी उपस्थित थे. गौरतलब है कि पीएसईबी ने साक्षात्कार में एके सिंह का चयन सेल डीटी के लिए किया था। अब अन्य कागजी कार्रवाई पूरी होने के कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है।

Leave a Reply