ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARLatestNewsRANIGANJ-JAMURIA

KNU गेट पर विद्यार्थियों ने जड़ा ताला

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : विवादों का पर्याय बन चुके कारी नजरुल विश्वविद्यालय रोज नए विवाद जुड़ रहे हैं अब KNU गेट पर विद्यार्थियों ने जड़ा ताला।

KNU गेट पर विद्यार्थियों ने जड़ा ताला
photo Sujit balmiki

आसनसोल के काजी नज़रुल इस्लाम यूनिवर्सिटी के सामने छात्र-छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन ,बैठे धरने पर गेट के सामने गेट जाम कर किया प्रदर्शन, छात्रों का आरोप है की 4 सेमेस्टर और सिर्फ 3 सेमेस्टर की परीक्षाओं का फल प्रणाम हम लोग को अभी तक नहीं मिला है और फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा की जो नोटिस है वह भी हम लोग को अभी नहीं मिली है लेकिन यूनिवर्सिटी का कहना है कि आप लोग की नोटिस भेजा गया था छात्रों का कहना है हम लोगों को किसी भी प्रकार की नोटिस परीक्षा संबंध में नहीं मिली ,

इस तरह से अब ना तो हमारे कॉलेज नाही यूनिवर्सिटी इस बात को मानने को तैयार है, लेकिन इस बीच में हमारा 1 साल छात्रों का बर्बाद हो जा रहा है इसीलिए आज हम लोग यहां पर आकर अपनी बात रख रहे हैं

Leave a Reply