ASANSOL

ASANSOL में स्कूल के समक्ष अभिभावकों का हंगामा

watch video

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल: ( Asansol News Live Today ) ASANSOL में स्कूल के समक्ष अभिभावकों का हंगामा। आसनसोल शहर के रायमोनि लेनी स्थित उमारानी गोराई महिला कल्याण स्कूल के समक्ष अभिभावकों ने सोमवार की सुबह जमकर हंगामा किया अभिभावक छात्राओं की कक्षा का हल निश्चित में म्युनिसिपल पार्क में संचालित करने का विरोध कर रहे थे।

ASANSOL में अभिभावकों का हंगामा

विरोध जता रहे अभिभावकों ने कहा कि स्कूल को बंद करने की साजिश की जा रही है वह अपने बच्चों को खुले मैदान में पढ़ने के लिए नहीं भेजेंगे वहां असुरक्षा का माहौल रहेगा बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा गौरतलब है कि सरकार 7 तारीख से कोरोना संकट के बीच प्राथमिक कक्षाओं के लिए नई योजना शुरू कर रही है। जिसका अभिभावक विरोध कर रहे हैं।

Leave a Reply