Bihar-Up-JharkhandNationalWest Bengalराजनीति

बंगाल में रिया के समर्थन में सड़क पर उतरी कॉंग्रेस

कोलकाता सहित राज्य के तमाम जिलों में रैली के माध्यम से मांगा रिया के लिए इंसाफ
congress in support of rhea in bengal

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता, कोलकाता ः पश्चिम बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले ही अब सुशांत मामला बंगाल में चुनावी मुद्दा बनता दिखाई दे रहा है। यही कारण है के देश की तीन नेशनल संस्था CBI, NCB, और ED द्वारा की जा रही सुशांत मामले की जांच प्रक्रिया के घेरे में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को फंसता देख बंगाल के कॉंग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक टिपणी में रिया चक्रवर्ती के समर्थन में कहा कि सुशांत मामले में बंगाल की लड़की रिया चक्रवर्ती को परेशान किया जा रहा है। जान बूझकर रिया को सुशांत मामले में फंसाया जा रहा है ।

उनके टिपणी के बाद पश्चिम बंगाल के तमाम जिलों में कॉंग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा रिया के समर्थन में सड़क पर रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है । गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के एक पुरुलिया जिले के एक छोटे से इलाके बाघमुंडी की मूल निवासी है। वहां आज भी रिया के पुस्तैनी मकान भी है । वहां अब कोई नही रहता यही कारण है के उनका पुस्तैनी मकान अब खंडर में तब्दील हो चुका है। वर्षों से रिया चक्रवर्ती के फैमिली का कोई भी सक्स का आना जाना नही होने के कारण अब इलाके के कुछ लोग उन्हें जानते हैं तो कुछ उन्हें पहचानते तक नही

Leave a Reply