ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Jamuria में CSR से बने कुआँ का उद्घाटन अभिजीत ने किया

बंगाल मिरर, जामुड़िया – आसनसोल नगर निगम के जामुङिया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या सात के गीरधन मेटल प्राइवेट लिमिटेड की और से इकङा ग्राम तेलीपाङा निवासियों की सुविधा के लिए सीएसआर के तहत नवनिर्मित एक कुआँ का उद्घाटन जामुङिया के कोआर्डिनेटर अभजीत घटक ने फीता काट कर किया ।

इस नये कुआँ होने के कारण उस स्थानिये ग्राम के लोगों में खुशी का माहौल है । इस मौके पर अभजीत घटक ने कहा कि यह जो गीरधन मेटल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की और से सीएसआर के द्वारा जो यह कुआँ किया गया है । इस कुआँ के द्वारा यह के सैकड़ों स्थानिये लोगों को इस कुआँ से शुद्ध पानी मिलेगा ।

Jamuria में CSR

यह कम्पनी हमेशा गरीबो परिवारों के लोगों के लिए सीएसआर के तहत कार्य करता है । जिसे लेकर हमेशा आस-पास के लोगों में एक खुशी का माहौल है । आने वाले समय में और भी कार्य किया जायेगा । इस मौके पर ( भीपी ) दिलीप अग्रवाल , अनिल कुमार वर्मा , पंकज सिंह आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply